एयरटेल देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी है और अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। इसके साथ ही कंपनी कुछ रिचार्ज प्लान के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दे रही है, ताकि उससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुड़ें। कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसा ही एक प्लान है जिसमें यूजर्स को फ्री कॉलिंग, खूब सारा डेटा और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए आपको इस प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं।
एयरटेल ने पोर्टफोलियो में 1,199 रुपए का एक सस्ता प्रीपेड प्लान है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यानी कि आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं। साथ ही हर दिन यूजर्स को रोजाना किसी भी नेटवर्क पर भेजने के लिए 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
जो लोग ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एयरटेल का यह प्लान सही साबित हो सकता है, क्योंकि इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए 210GB डेटा मिलता है, यानी हर दिन 2.5GB डेटा। यह प्लान उन इलाकों में अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है जहां एयरटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 5G फोन है और आपके एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो आप अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको नई फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है, तो भी यह प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको को 84 दिनों के लिए फ्री में अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे आप ऑनलाइन कंटेंट देख सकते हैं। इससे यूजर्स को अलग से ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना पड़ेगा। हालांकि, प्राइम मेंबरशिप सिर्फ एक डिवाइस पर ही काम करेगी।
साथ ही यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का सुविधा मिलती है, जिससे आप 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Circle की सुविधा मिलता है। इसके अलावा यूजर हर महीने फ्री में कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं।