ज़ीरकपुर: स्थानीय पुलिस ने तहसील रोड पर प्रॉपर्टी डीलर के ऊपर गोलियां चलाने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सलिंदर सिंह वासी गांव ककराली के रूप मे हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगतार सिंह वासी गांव खेड़ी पर गोलियां पैसों के लेन-देन के चली थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि सुरिंदर सिंह की डीलर के साथ कोई डील हुई थी, जिसके कारण दोनों मे विवाद हो गया था।
जिसके बाद दोनों ने मिलाकर साजिश के तहत शूटर हायर कर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सुरिंदर को भी इस मामले मे नामजद कर उसकी तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है।
बता दे कि यह घटना पुलिस स्टेशन से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई थी। प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले जगतार सिंह गांव खेड़ी तहसील कार्यालय के पास मौजूद था। दस्तावेज़ केंद्र के बाहर मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उस पर गोली चला दी, जो प्रॉपर्टी डीलर के कंधे पर लगी।
घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने हेलमेट पहने थे और वारदात के बाद फरार हो गए। इस घटना की cctv भी सामने आई है।