लुधियाना: महानगर के टिब्बा रोड पर स्थित नामदेव कलोनी से एक बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए बच्चे के पिता परविंद यादव ने बताया कि उसका बेटा निरवान यादव भुआ के घर आया था। शाम को बाहर गली में खेलते- खेलते कहीं दूर चला गया।
जिसके बाद परिवार ने बच्चे को ढूंढ़ना शुरू कर दिया। परिवार को थाना टिब्बा में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पता चला कि बच्चा जगीरपुर रोड पर किसी के साथ स्कूटर पर जा रहा था। जिसका खुलासा cctv कैमरे के कारण हुआ।
थाना टिब्बा के प्रभारी जसपाल सिंह ने कहा कि पुलिस इलाके के सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही बच्चा परिवार के हवाले कर दिया जायेगा।