जालंधर, ENS: महानगर में थाना-1 की पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर नौशाद अली के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। आरोप है कि नौशाद अली ने 15 साल की युवती से दुष्कर्म किया। शिव नगर का रहने वाला अली फिलहाल पुलिस की कस्टडी से बाहर है। थाना-1 के प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि लड़की का मैडीकल करवाया जा रहा है। पता चला है कि नौशाद आलम ने नाबालिगा को किसी अन्य लड़के के चंगुल से छुड़वाकर उससे 4 दिन पहले शादी कर ली थी। नौशाद आलम भाजपा अल्पसंख्यक सैल के सदस्य हैं।
शिवनगर नगर निवासी ने जानकारी दी है कि रात 10 बजे सादे लिबास में आए 4 व्यक्तियों ने उन्हें घर के बाहर बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। घर वालों को अब तक पता नहीं चल पाया है कि नौशाद को ले जाने वाले पुलिस वाले थे या कोई अन्य लोग थे। वहीं थाना नंबर-1 के एसएचओ का कहना है कि अभी नौशाद को पूछताछ के लिए थाना नहीं बुलाया गया है और न उसकी कोई गिरफ्तारी की गई है।