हॉट सीट बनी जालंधर, चारों पार्टियों में होगी कांटे की टक्कर
जालंधर, ENS: कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहिंदर केपी ने पार्टी को अलविदा कहते हुए अकाली दल का दामन थाम लिया। अकाली दल के सुप्रीमों सुखबीर बादल की मौजूदगी में केपी पार्टी में शामिल हुए है। मोहिदंर केपी को सुखबीर बादल ने जालंधर से उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल को मैदान में उतारा गया है। लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह, फिरोजपुर से नरदेव सिंह मान और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह को मैदान में उतारा गया है। ऐसे में चारों पार्टियों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं अकाली दल द्वारा जालंधर से केपी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जालंधर हॉट सीट बन गई है। दरअसल, चन्नी को छोड़कर चारों नेता पहली बार अलग-अलग पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे है। हालांकि चन्नी को भी कांग्रेस पहली बार जालंधर सीट पर चुनाव लड़ा रही है। ऐसे में लोकसभा चुनावों में जालंधर सीट काफी हॉट सीट बन गई है।
वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें
चन्नी की बात करें तो पूर्व सीएम और विक्रम चौधरी में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीते दिन चन्नी ने विक्रम चौधरी को जहां दुर्योधन कहा, तो वहीं पर विक्रम चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि चन्नी सुदामा नहीं बल्कि शकुनि है। विक्रम चौधरी ने कहा कि चन्नी ने सीएम बनते ही पंजाब की नईया डूबो दी। उनका चरित्र भी महिलाओं के प्रति ठीक नहीं है। जालंधर के लोग उन्हें हराकर वापिस भेजेंगे। चन्नी ख़ुद को सुदामा बता रहे हैं जबकि वो शकुनि है। वहीं चन्नी के रिश्तेदार मोहिंदर केपी भी इस बार उनके खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे है। मोहिंदर केपी ने अकाली दल में शामिल होते ही कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.