नई दिल्ली: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। अफगान सरकार ने यह दावा किया है कि रात भर चली भयानक सैन्य कार्रवाई के दौरान 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। यह घटना सीमा के संवेदनशील क्षेत्र में हुई, जहां दोनों तरफ से भारी गोलाबारी हुई है।
उल्लंघनों के जवाब में की गई कार्रवाई
अफगान अधिकारियों ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान द्वारा उनके क्षेत्र और वायु सीमा की लगातार उल्लंघन के जवाब में किया गया। इस हफ्ते की शुरुआत में अफगान सरकार ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और पूर्वी क्षेत्रों में बमबारी करने का आरोप लगाया था। हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया।
तालिबान सरकार ने किया बड़ा दावा
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीयुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि अफगान बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है। उनके अनुसार, इस मुकाबले में 58 सैनिक मारे गए और लगभग 30 घायल हुए हैं।
दक्षिण एशिया पर पड़ेगा असर
दोनों परमाणु हथियार धारी देशों के बीच बढ़ता यह टकराव क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चेतावनी माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर तनाव इसी तरह बढ़ता रहा तो इसके प्रभाव पूरे दक्षिण एशिया पर पड़ सकते हैं।
