मनोरंजन: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वॉर बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। हर वीकेंड की तरह बीते दिन भी सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई है। पिछले हफ्ते एक्टर को ट्रोल किया गया था ऐसे में उन्होंने इस बार घरवालों के साथ शांति और समझदारी के साथ ही बात की है। खासतौर पर नीलम और तान्या को उन्होंने समझाया है। वहीं आज के एपिसोड में जेमी लीवर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए शो में आने वाली हैं।
फराह खान के गेटअप में पहुंची जेमी
रविवार के दमदार एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जेमी फराह खान के गेटअप में एंट्री करती हुई दिख रही हैं। उन्होंने खुद को ठर्रा खान के नाम से घरवालों और सलमान के सामने अपने आप को इंट्रोड्यूस किया है। फराह की नकल करते हुए उन्होंने सभी का बहुत मजाक उड़ाया और घरवालों को टीज भी किया। इस दौरान वह घरवालों के साथ मस्ती-मजाक करती हुई भी दिखाई दी।
View this post on Instagram
खुलकर हंसते दिखे सलमान
जेमी लीवर की इन बातों पर सलमान खान भी खूब हंसते हुए दिखे। उन्होंने अपनी दमदार एंट्री से बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में जान डाल दी। घरवालों का मजाकिया अंदाज फैंस को भी काफी एंटरटेन करने वाला है। जेमी के टैलेंट से सलमान भी काफी इंप्रेस हुए उन्होंने तो जेमी को यह कह दिया कि वो अपने पिता जॉनी लीवर से भी ज्यादा टैलेंटड हैं। शो का प्रोमो फैंस को काफी अच्छा लगा है ऐसे में अब सभी एपिसोड के आने का इंतजार कर रहे हैं।
बिग बॉस में होगा चौंकाने वाला एलिमिनेशन
इस बार बिग बॉस 19 में चौंकाने वाला एलिमिनेशन होने वाला है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सबसे कम वोट्स मिलने के कारण जीशान कादरी शो से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर आने से अमाल मलिक, बसीर और शहबाज को काफी झटका लगेगा क्योंकि चारों आपस में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। यह एपिसोड आज ऑन एयर होगा।
