झुंझुनूंः सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर के पिता को बोलेरो चालक द्वारा जोरदार टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस दौरान जब बुजुर्ग पास खड़ी बाइकों से टकराकर वापस सड़क पर गिरे तो उन्हें रौंदने की भी कोशिश की गई। बाद में भीड़ जमा होता देख आरोपी ड्राइवर गाड़ी को भीड़ भरे बाजार में भगा ले गया। बाद में कुछ दूर जाकर उसने एक स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। यहां दुकानदारों ने उसको पकड़ लिया। घटना शहर के रोड नंबर एक इलाके में बुधवार शाम को 6 बजे हुई। घटना का आज सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी मुताबिक, जिले के कैंड गांव के रहने वाले रामेश्वरलाल (55) बुधवार को झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल जांच कराने गए थे। वो हाट पेशेंट हैं। सोनू-मोनू कॉम्पलेक्स के पास रोड क्रॉस करते हुए उन्हें बोलेरो ने जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। उनके साथ उनका पड़ोसी रतनलाल जाट भी था। वो हादसे की जगह से कुछ दूर था। रामेश्वरलाल को बोलेरो ने टक्कर मारी तो ड्राइवर को पकड़ने के लिए रतनलाल बोलेरो पर चढ़ गया। इस बीच आरोपी गाड़ी को दौड़ाते हुए बाजार में ले गया।
एसआई के पिता को टक्कर मारने के बाद बोलेरो बाजार की तंग गली में घुस गई। यहां भी ड्राइवर ने उसी स्पीड से कार को दौड़ाया। कुछ आगे जाकर वो एक स्कॉर्पियो से टकराकर रुक गई। आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया जिसकी पहचान दलीप सिंह पुत्र ओमसिंह जाट, निवासी अजाड़ी खुर्द के रूप में हुई। वह इंद्रा नगर से अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में था।
वहीं दूसरी ओर रामेश्वरलाल को गंभीर अवस्था में बीडीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
