बच्चों ने दिखाया शानदार हुनर
ऊना/सुशील पंडित: डांस के सुपरस्टार सीजन 5 का 30वां ऑडिशन वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, चंदपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस ऑडिशन में 30 से 35 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी किस्मत आजमाई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती भावना और वरिष्ठ अध्यापक डी. आर. वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई।
ऑडिशन में प्रतिभागी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं, जिससे निर्णायक मंडल अत्यंत प्रभावित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रचार्या भावना ने क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित बच्चों को बधाई दी और आगे भी मेहनत कर ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा, “विद्यार्थी समाज सेवा संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और वे मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।”
भावना जी ने यह भी कहा कि डांस एक ऐसी कला है जिसे हर कोई नहीं कर सकता, और इस क्षेत्र में करियर बनाना आसान नहीं होता। लेकिन ऐसे मंच ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी आगे आने का अवसर प्रदान करते हैं। संस्था उन बच्चों की सहायता भी करती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जो अपने आप में एक अत्यंत सराहनीय कार्य है।
क्वाटर फाइनल में आज 7 बच्चों का चयन हुआ जिनके नाम स्वरा (0989), सहजप्रीत (0100), रूहानी (01003), वंशिका(01011), साक्षी (01012),जश्नूर(0991), हरप्रीत (01004) वहीं वेटिंग में 8 बच्चों को रखा गया है ।
स्वरा (0989), सहजप्रीत (0100), रूहानी (01003), वंशिका(01011), साक्षी (01012),जश्नूर(0991), हरप्रीत (01004)
कुल प्रतिभागी :- एल्विन, स्वरा, अन्वी, जश्नूर, मनुषी, अरनब, माही, नित्या, इवानी, प्रबलीन, नायरा, अन्वी, सहजप्रीत, पवानी, सार्थक, रूहानी, हरप्रीत, हिमानी, रक्षिका, लखन, सार्थक, नायरा, अन्नत, दिवाकशिका, अभया, समायरा, कमलदीप, वंशिका, साक्षी, शिवेन, अर्श, शगुन।
कार्यक्रम के अंत में आगामी ऑडिशन की घोषणा की गई, जो कि 20 मई, मंगलवार की सुबह के सी स्कूल, पंडोगा में आयोजित किया जाएगा।