उधम सिंह नगरः इन दिनों केदारनाथ धाम कई विवादों में घिरा हुआ है। इसी बीच केदारनाथ मंदिर में 228 किलो सोना गायब होने के विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उधम सिंह नगर के काशीपुर महाराणा प्रताप चौक में एकत्रित हुए। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। वहीं कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार से मंदिर में सोना चोरी मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है।
मामले में अनीत मारकंडे ने कहा कि केदारनाथ धाम के अंदर से 228 किलो सोना गायब होने पर भाजपा सरकार ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। मंदिर में चोरी मामले में अभी तक जांच नहीं बैठ रही है। इसके विरोध में पुतला फूंका है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव अली मंसूरी ने कहा कि केदारनाथ धाम में सोना चोरी होने पर सरकार जांच करवाने के लिए तैयार नहीं है। जबकि भाजपा सरकार बार-बार महमूद गजनवी का नाम लेती है। भाजपा सरकार द्वारा बार-बार यही कहा जाता है कि महमूद गजनवी ने सोमनाथ का मंदिर लूटा, जो हम सब को पता है लेकिन आज के युग में कौन सा महमूद गजनवी पैदा हो गया, जिसने केदारनाथ मंदिर का सोना चोरी कर लिया।