होशियारपुरः विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामले में होशियारपुर के एक परिवार से उनके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 45 लाख ठगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक 5 महीने से लापता है। वहीं डोंकरों ने युवक की मारपीट का वीडियो भेजकर परिजनों से पैसों की भी मांग की है।
Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर 2 युवकों को किया अगवा, परिजनों को मारपीट का Video भेज मांगे पैसे
NEWS:https://t.co/qDFj7n3Txc#PunjabNews #KidnappingCase #HumanTrafficking #AbductionForMoney pic.twitter.com/5fStaMjDcY
— Encounter India (@Encounter_India) May 28, 2025
जानकारी देते हुए पीड़ित साहिब सिंह के पिता सुच्चा सिंह निवासी दसूहा ने बताया कि उनका बेटा सुनहरे भविष्य के लिए अमेरिका जाकर काम करना चाहता है। इस दौरान उसकी मुलाकात जनवरी 2024 में करनाल के संघोई के ट्रैवल एजेंट दविंदर सिंह से हुई। एजेंट ने पहले इटली स्टडी वीजा का प्रस्ताव रखा और 12 लाख रुपए में डील तय हुई। एजेंट ने पासपोर्ट के साथ 2 लाख रुपए एडवांस लिए।
बाद में उक्त एजेंट ने सितंबर 2024 में वीजा बंद होने की बात कहकर अमेरिका भेजने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उसने 45 लाख रुपए मांगे। परिवार ने अक्टूबर में साहिब सिंह को अमेरिका के लिए रवाना किया। 15 सितंबर तक परिवार से उसकी बात होती रही। अब पिछले 5 महीने से साहिब सिंह की परिजनों से बात नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वह गोहाटी में लापता हुआ है। उसके साथ हरियाणा का एक अन्य युवक विराज भी है जिनकी कुछ दिनों पहले मारपीट का वीडियो परिजनों को आई जिसमें कुछ युवक पिस्तौल ताने दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों युवकों ने परिजनों से पैसों की मांग की है और कहा है कि इनको पैसे दे दो नहीं तो ये हमें मार देंगे।
परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। परिवार की शिकायत पर दसूहा पुलिस ने एजेंट दविंदर सिंह और उसकी पत्नी रमनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दविंदर को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि रमनदीप कौर फरार है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि एजेंट पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने को यह कहकर मना करता रहा कि अगर शिकायत दर्ज करवाई तो वह बेटे को जान से मार देंगे। जब 3 माह तक कोई हाल नहीं निकला तो 8 मार्च को हमारे द्वारा जिला पुलिस प्रमुख को शिकायत दी जिसकी जांच दसूहा के डीएसपी द्वारा करकर 28 मार्च को मामला दर्ज किया गया।
