फिरोजपुरः कस्बा ममदोट के गांव बेतू कदीम में विवाहिता महिला ने अपने ससुराल परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि वह बस्ती भट्टी वाली की रहने वाली है, जिसका विवाह 2 साल पहले बेतू कदीम में हुआ था। उसके 5 महीने का बच्चा भी है।
ससुराल परिवार की ओर से अकसर ही उसे दहेज की मांग की जाती थी। जब वह दहेज लाने से मना करती थी तो परिवार की ओर से मारपीट की जाती थी। बीती दिनी भी ससुराल परिवार ने दहेज की मांग की, जब मना किया तो मारपीट शुरू कर दी। जब इस संबंधी मायके परिवार को जानकरी दी तो, मायका परिवार भी वहां पहुंच गया। जहां ससुराल परिवार की और मायके परिवार से मारपीट की गई। घायल हालत में पीड़ित महिला को फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ससुराल परिवार को बुलेट मोटरसाइकिल भी दिया गया था, लेकिन अब कार के साथ-साथ 5 लाख रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित महिला ने इंसाफ की मांग करते अपने ससुराल परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
