ब्यावरः तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त थे और तालाब में पानी पीने रुके थे। दोनों मंगलवार को अपने घर से खेत जाने को निकले थे जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसके बाद उन्हें बच्चों के तालाब में डूबने का पता चला।
जानकारी मुताबित, मसूदा थाना क्षेत्र के जामोला गांव में रहने वाले दो बच्चे सुमित (11) और चंद्र प्रकाश (15) अपने खेत पर जा रहे थे। रास्ते में तालाब से एक दोस्त पानी पीने के लिए रुका था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। दोस्त को पानी में डूबता देख दूसरे ने भी छलांग लगी दी लेकिन वह उसे बचा नहीं पाया और खुद भी डूब गया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को बुलाया।
मसूदा थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि जमोला गांव निवासी चंद्र प्रकाश (15) और सुमित (11) की तालाब में डूबने से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।