गुरदासपुरः जिले के गांव अवांखा में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ लोगों ने सड़क से गुजरते हुए एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा। इसके बाद तुरंत लोगों ने दीनानगर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए अवांखा गांव के स्थानीय निवासी ने बताया कि यह व्यक्ति प्रवासी है जो नशे की पूर्ति के लिए यहां रहता है। इसकी कोई पहचान नहीं है लेकिन यह रोजाना यहां गांव में घूमता हुआ नजर आता था। उन्होंने बताया कि हमारा गांव नशे का गढ़ कहा जाता है। यहां पर अवैध शराब, चिट्टा और अन्य नशे की चीजे आमतौर पर मिल जाती है जिसके चलते कई प्रवासी यहां आकर रहने लगते है जिससे इलाके का माहौल भी खराब होता है। उन्होंने मांग की कि सरकार को चाहिए कि हमारे गांव में पसर रहे नशे के व्यापारियों को पकड़ा जाए और इन प्रवासियों को भी गांव से बाहर किया जाए ताकि गांव का माहौल ठीक हो सके और राज्य से नशे को खत्म किया जा सके।
फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकता है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।