लुधियानाः जिले में जगतपुरी पुलिस चौकी के अधीन आते इलाके में शराब के नशे में व्यक्ति ने 10वीं कक्षा के स्टूडेंट पर राड से हमला कर दिया। जिसके बाद परिजन जब व्यक्ति से बात करने घर पर गए तो उन पर तेजधार किरपाण से हमला करके घायल कर दिया। हैरानी की बात यह है कि एक ओर प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन दूसरी ओर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।
यही कारण है कि कई दिन बीत जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने से परेशान पीड़ित आशीष गौतम उर्फ अरमान सीपी दफ्तर में इंसाफ की गुहार लगाने के लिए पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि 4 तारीख की घटना है, लेकिन अभी तक पुलिस चौकी के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उस दौरान उसके दोस्त और भांजे पर व्यक्ति ने तेजधार किरपाण से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। हैरानी की बात यह है कि इस घटना को लेकर आशीष सीपी दफ्तर के बाहर बेहोश होने लग गया, लेकिन उसे कहीं इंसाफ नहीं मिल रहा।
आरोप है कि आरोपी का अवैध खनन का काम है, लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही। आशीष ने कहा कि इंस्पेक्टर मधुबाला और रोशन लाल से काफी दिनों से इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन इंस्पेक्टर मधुबाला ने छुट्टी का हवाला दे दिया, जिसके बाद रोशनलाल ने चौकी इंचार्ज का हवाला दे दिया। आशीष ने आरोप लगाए है कि चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह की उनके पास रिकार्डिंग मौजूद है, जिसमें मेडिकल रिपोर्ट होने के बावजूद इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह मामूली चोटे है और दूसरी पार्टी ऐसा काम कर ही नहीं सकती।
परेशान होकर आज पीड़ित सीपी दफ्तर पहुंचा, जहां उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है। ऐसे में अगर अब देखना यह होगा कि इस मामले को लेकर क्या उच्च अधिकारी पीड़ित को इंसाफ दिला पाते है या फिर वह इसी तरह प्रशासन के पास इंसाफ की गुहार को लेकर चक्कर काटता रहेगा।