जालंधरः जालंधर-लुधियाना नैशनल हाइवे पर मंगलवार की देर रात को एक बस के ओवरटेक के चक्कर में एक ट्रक पलट गया। ट्रक चालक कपूरथला से सोलन की ओर जा रहा था। जब वह जालंधर पीएपी फ्लाइओवर के पास पहुंचा तो एक बस चालक द्वारा बार-बार ट्रक चालक को साइड न मिलने के कारण बस को बचाते हुए ट्रक पलट गया। गनीमत रही इस हादसे में ट्रक चालक को कोई ज्यादा चोटें नहीं आई वह सुरक्षित है। हादसे के बाद मौके पर एसएसएफ ने पहुंच कर चालक को ट्रक के बाहर निकल उसे फर्स्टेड दी।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसएफ के जवान अनिकेत ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे पीएपी फ्लाइओवर पर एक स्लीपर बस को बचाते हुए ट्रक पलट गया। उन्होंने बताया कि एक स्लीपर बस जोकि नीचे की ओर जानी थी ट्रक चालक उसे बचाते हुए पलट गया। मौके पर एसएसएफ की टीम ने पहुंचकर ट्रक चालक को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह कपूरथला से सोलन की और जा रहा था।
हादसे के बाद ट्रक को साइड पर करने के लिए क्रेन चालकों को फोन किया, लेकिन कोई भी न मिलने के चलते रात को वहां से ट्रक हटाया नहीं जा सका। इस संबंध में थाना जालंधर कैंट की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। वह भी रात को मौके पर पहुंचे थे।