जालंधर, ENS: सोढल मंदिर में पुजारी पर व्यक्ति ने हमला कर दिया। वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुजारी ने कहाकि व्यक्ति मंदिर में आया और माता रानी की फोटो गले से लगाकर बैठ गया। इस दौरान वह माफी मांगने लग गया। जिसके बाद उसने मुझे इशारा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान व्यक्ति ने हमला कर दिया और अंगूठे से पुजारी की गर्दन दबा दी। घटना को लेकर पुजारी ने अन्य लोगों की मदद से व्यक्ति के चुंगल छुड़वाया। पुजारी का आरोप है बाद मौके पर मंदिर में मौजूद पुलिस कर्मी ने काबू किया और बाद में छोड़ दिया। जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मी ने कहा कि उस पर हमला करके वह भाग गया। पुजारी ने कहा कि इसके बाद बगीची में मूर्ति पर हमला कर दिया।
इस घटना के बाद उक्त व्यक्ति ने सोढल मंदिर के कुछ दूर स्थित बगीची में शनि देव की मूर्ति को अखंडित कर दिया। वहीं कुछ अन्य व्यक्तियों पर हमला करने की भी बात सामने आई है। इस दौरान शनि देव की मूर्ति को अखंडित करने के मामले में हिंदू नेताओं में भारी रोष पाया जा रहा है।