अगर आप भी किसी तीर्थ स्थान घूमने का प्लान बना रहे है तो अपाके लिए खुशी की खबर है। भारतीय रेलवे ने एक ऐसी ट्रेन तैयार की है जिससे आप एक साथ 11 तीर्थ स्थानों की सैर कर सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड ‘देखो अपना देश’ के तहत “भारत गौरव” ट्रेन चला रहा है. ये ट्रेन अलग राज्यों में चलाई जा रही है। बिहार को भी इसकी सौगात मिली है। बता दें कि तीर्थ यात्रियों के लिए इस ट्रेन में 10 रात और 11 दिन का स्पेशल पैकेज मिलेगा। इसमें यात्रियों को शिर्डी और ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 24 अगस्त को बेतिया स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन के बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर स्टॉपेज रखा गया है। यहां से यात्रियों को लेकर ये अपने टूर पर रवाना हो जाएगी।