हरियाणा: पंचकूला पुलिस लाइन सोसाइटी मे Monitor Lizards मिलने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी अनुसार के सेक्टर 26 में स्थित सोसाइटी के मकान नंबर 122 d में देर शाम को मॉनिटर बिग लिजर्ड घुस गया। जिसके बाद मशहूर स्नैक कैचर हेड कांस्टेबल लवकेश कुमारी को लिजर्ड पकड़ने के लिए बुलाया गया।
Haryana News: Police Line में Monitor Lizards मिलने से मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो#TwitterDown #VideoViral #encounter #news #BREAKING #mumbaiattack #ShehnaazGill #Rahane #ShahRukhKhan pic.twitter.com/MzkkvdOFN9
— Encounter India (@Encounter_India) April 9, 2025
जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद लिजर्ड को काबू कर बोरी में डाल जंगल में छोड़ दिया। लवकेश कुमारी ने बताया उन्हें शाम 5:00 बजे टेलीफोन पर सूचना मिली थीं कि एक घर में मॉनिटर बिग लिजर्ड घुस गई है। एह लिजर्ड पुलिस लाइन की सोसाइटी में पांचवी मंजिल पर बने फ्लैट के बाहर दीवार पर चढ़ी हुई थी।
यह लिजर्ड जहरीला होता है, जो दुश्मन पर जहरीली लार से हमला करता है। जिस कारण उन्होंने चुन्नी से मुंह ढक कर सावधानी से इस लिजर्ड को काबू किया। लिजर्ड करीब ढाई फीट लंबा था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस लाइन के बाहर लोगों का ताँता लग गया था। इस ऑपरेशन के बाद लोगो ने तालियां बजा कर लवकेश कुमारी का धन्यवाद किया।