हिमाचल डांस चैंपियनशिप में किया प्रथम स्थान प्राप्त
बद्दी/सचिन बैंसल:बद्दी के राहुल स्वैगर डांस स्टूडिया बददी की टीम स्वैगी क्वीनस ने हिमाचल डांस चैंपियनशिप 2025 में अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों को अपने सपनों की ओर मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
टीम की कोरियोग्राफी राहुल रैकऱॉज़ और मनीष द्वारा की गई, जिनकी गाइडेंस में बच्चों ने मंच पर जादू बिखेरा। विजेता टीम में यह थे सितारे- प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली स्वैगर डांस स्टूटिया बददी की टीम में शारिका, त्रिशा, शान्वी, मिष्ठी, भावना, आराध्या, अनाया, सोनम और चैतन्या शामिल रहे।

