खन्ना : नेशनल हाईवे पर ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है। आगजनी की इस घटना में ड्राइवर जिंदा जल गया। यह घटना पेट्रोल पंप के बाहर तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई। मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है। वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे ड्राइवर ने आराम करने के लिए ट्रक पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा किया था और खुद अंदर केबिन में सो गया था।
तड़के साढ़े 3 बजे के करीब ट्रक के केबिन में आग लगी हुई थी। लपटें देखकर पेट्रोल पंप के कर्मी आग बुझाने के प्रयास करने लगे। केबिन के अंदर ड्राइवर चीखें मार रहा था और शीशे तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकालने की कोशिश भी की गई। लेकिन पेट्रोल पंप कर्मी इसमें सफल नहीं हो सके।
साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। खन्ना से एक टीम मौके पर आई। जब तक इन्होंने आग को कंट्रोल किया तब तक ड्राइवर जिंदा जल गया था। आग से जलने के बाद ड्राइवर का शरीर पूरी तरह राख हो गया था। गर्दन धड़ से अलग हो गई थी। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेजा।