मोहालीः बलौंगी पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों की ओर वर्दी न पहनने का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार इस थाने के कांस्टेबल और अधिकारी वर्दी तो लेते है लेकिन वह कभी पहनते नहीं है। एक सूत्र ने आरोप लगाते बताया कि बलौंगी थाने के मुंशी लखविंदर उर्फ लक्की को अक्सर बिना वर्दी सिविल ड्रेस में ही देखा गया है और वहीं कांस्टेबल के पद पर तैनात सतनाम वह भी बिना वर्दी पहने रहते है।
आरोप लगाया कि वह एक आरोपी को हवाला से जेल छोड़ने जा रहे थे, उस दरमियां भी उन्होंने अपनी वर्दी ही नहीं पहनी। जिसकी तस्वीर वहां पर खड़े किसी राहगीर ने खींच ली और जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले जब डीएसपी करण संधू से बातचीत की तो उनका कहना था कि जो स्टाफ डाक पर है उन्हें वर्दी डालनी जरूरी नहीं होती, मामला मेरे संज्ञान में आ गया है मैं SHO से बात करूंगा।