अमृतसर: गांव महल में ऐतिहासिक मंदिर राम तीर्थ की ओर जाने वाली सड़क पर कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे है। जिसके विरोध में दुकानदारों ने इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से सड़क पर कूड़ा नहीं फेंका जाता है। आसपास के लोग यहां आकर कूड़ा फेंक जाते है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।
जिससे धार्मिक स्थल तक जाने वाली इस सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। इस संबंधी जानकारी सांझा करते हुए गांव महल के दुकानदार ने बताया कि हमारे गांव की पंचायत है।हम कभी भी अपना कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकते, लेकिन आसपास की कालोनियों के लोग यहां पर कूड़ा फेंककर, यहां कूड़े का डंप बना दिया है। उन्होंने कहा कि हवा और बारिश के कूड़ा हमारी दुकान में आ जाता है।
इस संबंध में प्रशासन को कई बार बताया है। लेकिन प्रशासन भी गहरी नींद में सो रहा है। उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेर होने के कारण हमेशा बीमारी का खतरा बना रहता है। दुकानदारों ने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.