लुधियानाः पंजाब सरकार और पुलिस द्वारा भले ही नशे की रोकथाम के लिए सख्ती से कार्रवाई करते हुए ईगल ऑपरेशन और कासो ऑपरेशन के तहत सर्च अभियान चलाए जा रहे है। लेकिन उसके बावजूद सरेआम नशे का सेवन करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं सेक्टर 32 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। जिसमें 3 युवक सरेआम नशे का सेवन करते हुए इजेंक्शन लगा रहे है। वहीं इस वायरल वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। वहीं राहगीर ने युवकों को जब नशे का इंजेक्शन लगाते हुए देखा तो उसने इनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वहीं वीडियो बनता देख एक युवक मौके से भाग गया जबकि 2 युवकों ने वीडियो में खुलेआम नशा करने की बात स्वीकार की।
युवकों ने वीडियो में अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने बताया कि वे नशे के इतने आदी हो चुके हैं कि अब उनका जीना मुश्किल हो गया है। वे दिन में 4 से 5 बार नशीले पदार्थ का इंजेक्शन लगाते हैं। युवकों ने कहा, “साहब, अब हम क्या करें, इसके बिना हम नहीं रह सकते। जितनी आसानी से ये नशा कर रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा आसानी से इन्हें नशा मिल जाता है।” वहीं मामले की जानकारी देते हुए एक युवक ने बताया कि वह 11वीं तक पढ़ा है। युवक ने कहा कि उसे जब कहीं पर भी नौकरी नहीं मिली तो वह नशे के दलदल में फंस गया और अब उसे नशे की लत लग गई। युवक ने कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उसे नसों में इंजेक्शन लेना पड़ रहा है।
नशे के लिए पैसे न होने की वजह से वह कभी ई-रिक्शा चलाता है तो कभी कबाड़ बीनता है। जो भी कमाता है, सारा पैसा नशे में उड़ा देता है। नशे पर उसका रोजाना का खर्च 1500 रुपये है। वहीं नशे के बिकने को लेकर युवक ने चौकाने वाला खुलासा किया है। युवक ने बताया कि संजय गांधी कालोनी, बस्ती जोधेवाल, ताजपुर रोड पर सरेआम नशा मिलता है। उसने कहा कि पहले नशा महंगा था लेकिन अब तो इतना सस्ता हो गया है कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी खरीद लेता है। उसने कहा कि वह दो भाई हैं। दोनों ही नशे में संलिप्त हैं।
वहीं युवक ने वीडियो में 2 लोगों के नाम लिए है। उसने कहा कि जब मर्जी इन लोगों से नशा खरीदा जा सकता है। उसने बताया कि बस्ती जोधेवाल में रहते व्यक्ति संजय मोड और सन्नी माडल के पास आप बेश्क रात 2 बजे चले उससे आसानी से नशा मिल जाए। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने एक्शन लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा जिन-जिन बस्तियों व लोगों के नाम लिए है। उक्त युवकों के घरों सहित नाम लिए गए इलाकों में रेड करने के आदेश जारी किए गए है।