चंडीगढ़ में भी मजीठिया के घर विजिलेंस की कार्रवाई
अमृतसरः पंजाब में चल रही ‘नशों के खिलाफ युद्ध’ अभियान के तहत अब तक की विजिलेंस ने सबसे बड़ी छापेमारी की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो की संयुक्त टीमों ने प्रदेश में कुल 25 जगहों पर एक ही समय में छापेमारी शुरू की, जिनमें से 9 जगहें केवल अमृतसर में ही निशाना बनाई गई हैं। इस दौरान चंडीगढ़ के सेक्टर 4 में बिक्रम मजीठिया की सरकारी रिहायश पर भी विजिलेंस की टीम ने दबिश दी है।
इस अभियान की सबसे बड़ी खबर यह है कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के अमृतसर में ग्रीन एवेन्यू स्थित घर पर भी छापा मारा गया है। विजिलेंस टीम सुबह-सुबह उनके घर पहुंची और घर के बाहर से लेकर अंदर के कमरों तक पूरी तरह जांच की। मजीठिया के घर के बाहर रास्तों पर पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार यह छापेमारी तौर पर नशीले पदार्थों की तस्करी और नशीले पदार्थों के पैसों से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।
दरअसल, मजीठिया ने भी कहा है कि उन्हें नशे के झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। यह पहली बार है जब ‘नशों के खिलाफ युद्ध’ के नाम पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत पूरे प्रदेश में एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में छापेमारी की गई है। पुलिस और विजिलेंस अधिकारियों ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रभावशाली नामों की भूमिका की जांच की जा रही है, और आने वाले समय में और बड़ी कार्रवाई संभव है। यह तय है कि इस छापेमारी के कारण प्रदेश की राजनीति में गर्माहट आएगी।