गुरदासपुरः शहर में नगर कौंसिल की टीम की ओर से आज अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर कौंसिल की टीम की ओर कार्रवाई करते हुए दुकानदारों की ओर से किए गए अवैध कब्जे हटाए गए। अवैध कब्जे हटाने के दौरान अधिकारियों के साथ दुकानदार बहसबाजी करते दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि नगर कौंसिल की ओर से दिए गए समय से देरी से बाजार में पहुंचने पर दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया था।
नगर कौंसिल ईओ ने बताया कि बीते दिनो एसएसपी आदित्य ने गुरदासपुर का पैदल दौरा किया था। जहां उन्होंने ट्रैफिक की समस्याओं को देखते हुए निर्देश दिए है कि शहर में जो अवैध कब्जे किए हैं उन्हें हटवाया जाए। जिसके चलते आज नगर कौंसिल की और से शहर में अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं।
वहीं ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सप्ताह में एक बार जरूर की जाएगी। क्योंकि दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सम्मान लगाने से बाज नहीं आ रहे। जिस कारण शहर में ट्रैफिक की समस्या खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल जब कार्रवाई करके चल जाती है तो दुकानदार फिर से अपना सामान दुकान के आगे लगा देते हैं। इसलिए नगर कौंसिल से अपील की गई है कि इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।