लुधियाना : पंजाब में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें सामने आती रहती है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। घंटाघर चौक के पास एक लुटेरे ने महिला का मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो रहा था।
महिला ने अपनी समझदारी और बहादुरी से उस लुटेरे को पकड़ लिया। इस दौरान आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने लुटेरे की जमकर छित्तर परेड की, जिसके बाद लुटेरा लहूलुहान हो गया। लोगों द्वारा पिटाई करने पर लुटेरे ने अपनी गलती भी मान ली पर लोग फिर भी उसकी मारपीट करते रहे। इस हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।