गुरदासपुरः कादियां के मोहल्ला कृष्णा नगर की 2 बच्चों की मां अपने ही भाई के साले के साथ फरार हो गई है। इस दौरान महिला अपने साथ 11 साल की बेटी को भी लेकर चली गई है, जबकि बेटे को वहीं छोड़ गई है। महिला का पति उसे और बेटी को ढूंढने के लिए अलग-अलग थानों और पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए गुमशुदा महिला के पति विक्रम ने बताया कि मेरे भाई का साला अक्सर घर आता था और उसकी पत्नी को दीदी कहकर बुलाता था। पीड़ित नेक हा कि उसे नहीं पता था कि इनके बीच क्या चल रहा था।
पिछले मई महीने की 16 तारीख को वह पत्नी को साथ ले गया, लेकिन अब तक वापस नहीं आया। घटना की सूचना पीड़ित ने थाना कादियां और एसएसपी दफ्तर में दे दी है। वहीं पीड़ित ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। पीड़ित ने कहा कि पत्नी साथ उसकी 11 साल की बेटी को भी लेकर चली गई है, जबकि बेटे को यहीं छोड़ गई है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को संबंधित नंबर, पता और संभावित ठिकानों की जानकारी दे दी है, लेकिन बार-बार पुलिस से संपर्क करने के बावजूद पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।