लुधियानाः राहो रोड पर दुकानों के बाहर लगी ठेलियों/रैड़ियों को लेकर किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि डीसी के आदेश जारी हो गए है कि कोई भी रेहड़ी सड़क पर न लगाई जाए, लेकिन रेहड़ी चालक और दुकानदार आदेशों को नहीं मान रहे। जिससे लोगों को सड़क से निकलने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि अगर तीन दिन में इस रोड पर लगने वाली रेहड़ियों को नहीं हटाया गया तो वह बड़ी कार्रवाई करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी रेहड़ी चालक और दुकानदारों की होगी। उन्होंने कहा कि चाहे वह प्रवासी हों या पंजाबी, जो लोग पैसे लेकर दुकानों के बाहर रेहड़ियां-ठेलियां और खोखे लगवाते हैं वह उन्हें लगने नहीं देंगे।
उन्होंने कहा कि बस्ती से लेकर मेहरबान तक अगर किसी भी तरह की कोई रेहड़ी लगी दिखाई दी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों से अपील करते कहा कि वह भी अपनी दुकानों के बाहर किसी भी तरह की रेहड़ी न लगने दें। अगर कोई लगवाता मिला तो उसका चालान किया जाएगा, या फिर पर्चा दर्ज करवाया जाएगा। अगर फिर भी नहीं हटते तो वह दुकान को सील करवाएंगे। हमारी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है, सभी अपना काम करें, बस सड़क पर रेहड़ी लागकर लोगों को परेशान न किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी रहेड़ियां सड़कों पर लग रही है उनकी पूरी जानकारी उनके पास है, जो भी निगम के कर्मचारी रेहड़ी वालों से पैसे लेकर रेहड़ी लगवा रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। तीन के बाद अगर सड़क पर रेहड़ी दिखाई दी तो उसकी जिम्मेदारी खुद रेहड़ी वाले की होगी, वहीं अगर दुकान के बाहर मिली तो दुकानदार पर कार्रवाई होगी। इसके विरोध में हम रोड जाम करेंगे या फिर डीसी दफ्तर या टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करेंगे।
