लुधियानाः पुलिस को एक 6 साल की बच्ची को अगवा करने की शिकायत मिली थी। जिसपर कार्रवाई करते पुलिस ने मामले को 24 घंटे सुलझा लिया है। एक आरोपी को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से बच्ची को पुलिस ने सुरक्षित अपनी हिरासत में ले लिया है।
डीसीपी सिटी रूपिंदर सिंह ने बताया कि थाना डाबा में पुलिस को बच्ची के अगवा करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते आरोपी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से काबू किया। उन्होंने बताया कि प्रथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी परिवार की जान पहचान का ही है। वह बच्ची को बहला कर अपने साथ लेकर जा रहा था। मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करके यूपी पुलिस की मदद से आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।