फिरोजपुरः जिले में चोरी की घटनाओं से व्यापारी और दुकानदार काफी परेशान हैं। आए दिन उनकी दुकानों में चोरी और लूट की घटनाएं होती ही रहती हैं जिसकों लेकर वे कई बार पुलिस प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं जिसकों लेकर पुलिस भी अपनी तौर पर चोरों को लगाम कसने के लिए प्रयास कर रही है।
वहीं दूसरी और फिरोजपुर के गांव नवां बारी के में चोरों ने एक बार फिर एक दुकान को निशाना बनाया। चोर एलसीडी डिस्प्ले केस में रखी नकदी लेकर मौके फरार हो गए। इस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरों द्वारा निशाना बनाई गई दुकान के दोनों तरफ महज 50 और 20 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकियां स्थित है, फिर भी चोरों ने बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दिया। आराम से भागने में सफल रहे।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह बीती रात दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह जब वह वापस आया तो देखा कि शटर टूटा हुआ था। दुकानदार ने सीसीटीवी चेक की तो देखा कि 3 चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे थे और बैग में रखी नकदी और एलईडी टीवी चुराकर ले गए। उन्होंने मामले में पुलिस को सूचित कर दिया है और पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।