गुमशुदा के पोस्टर को लेकर चन्नी ने कही ये बात
जालंधर, ENS: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। वहीं लैंड स्कैम केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर सांसद चरणजीत सिंह ने कहा कि यह विवाद एक अखबार का है। नेशनल हेराल्ड को 1938 में कांग्रेस पार्टी की ओर पंडित जवाहर लाल नेहरू में शुरू किया था। उस दौरान अंग्रेजों के खिलाफ खबरें अखबार में लगाई जाती थी। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा कि आज जब अखबार में उनके खिलाफ खबरें लगाई जा रही है तो अब भाजपा की आंखों में यह अखबार रड़क रहा है। इस अखबार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
चन्नी ने कहा कि पहले गोरे अंग्रेज थे और अब काले अंग्रेज दबाने की कोशिश कर रहे है, बस इतना फर्क है। इस अखबार के ट्रस्टी सोनिया गांधी और राहुल गांधी है। चन्नी ने कहा कि 12 साल पुराने चल रहे केस में आज तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एक भी गलत बात नहीं मिली है, जिसमें यह साबित किया जा सके कि वह दोषी है। ईडी द्वारा चार्जशीट किए जाने को लेकर आज कांग्रेस एकजुट है। दूसरी ओर ईडी द्वारा लगाए गए आरोप में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं ने साजिश के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लि. (एजेएल) की 2 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियों पर कब्जे के लिए उसका अधिग्रहण निजी स्वामित्व वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ के जरिए केवल 50 लाख रुपए में कर लिया।
इस मामले में चन्नी ने कहा कि यह सोनिया गांधी और राहुल की प्रॉपर्टी नहीं है, बल्कि यह अखबार चलाने वाली ट्रस्ट की प्रॉपर्टी है। उन्होंने कहा कि इसका पैसा राहुल गांधी परिवार को नहीं आ रहा है। प्रताप बाजवा द्वारा ग्रेनेड अटैक मामले में चन्नी ने कहा कि हाईकोर्ट ने बाजवा को बड़ी राहत दे दी है। हालांकि इस मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है। ऐसे में उन्हें उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि मामले में निष्पक जांच होगी। वहीं भाजपा वर्कर द्वारा गुमशुदा के पोस्टर लगाए जाने पर चन्नी ने कहा कि वह मुझे मशहूर करते रहते है और मेरे नाम पर खुद का नाम बना रहे है। आज तक उस वर्कर को कोई नहीं जानता था। वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक को लेकर कहा कि वह आज उनके घर जाएंगे और इस मामले को लेकर घटना का जायजा लेंगे।