बठिंडाः गुनियाना रोड पर गिल पट्टी गांव के पास केलों से भरा ट्रक पलट गया। जिससे ड्राइवर और कंडक्टर जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार ट्रक रात ढाई बजे के करीब पलटा है। जिससे पूरी रोड पर केले बिखर गए। जिससे रोड पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
ड्राइवर की पहचान सरूप सिंह राजस्थान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक का संतुलन बिगड़ने के चलते हुए है। फिलाहल हादसे में किसी भी तरह कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। मौके पर ट्रक को साइड पर करवाने का जारी है।