फिरोजपुरः जहां पंजाब के लोगों के लिए बारिश आपदा बनकर आई है वही पंजाब के कुछ लोगों के ऊपर इसका कहर जारी है और लगातार हो रही बारिश के चलते फिरोजपुर के गांव हबीबवाला में रहते वाला परिवार घर से बेघर हो गया है और एक व्यक्ति जो घर के अंदर सो रहा था। वो घायल हो गया है परिवार ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि वह उनकी आर्थिक मदद करें क्योंकि उनके पास दोबारा घर बनाने के लिए कोई हमदम का साधन नहीं है और यह बारिश उनके लिए एक कहर बनकर आई है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अचानक उनके घर की छत गिर गई और घर के 4 लोग बच्चों सहित घर के अंदर सो रहे थे। जब छत गिर गई आसपास के लोगों ने हमें राहत देकर बचाया नहीं तो हमारा काफी नुकसान हो सकता था मगर हमारे घर परिवार में कमाने वाला मुख्य सदस्य बुरी तरह से घायल हो गया है। पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि हमें आर्थिक सहायता दी जाए।
