फिरोजपुरः केंद्रीय जेल फिरोजपुर में हत्या का मामले सामने आया है। पिछले 4 साल से बंद हवालाती विष्णु निवासी राजा वाली जिला फाजिल्का तहसील अबोहर का रविवार रात बैरक में करंट लगने से मौत हो गई। जिस के शव को सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सिविल हॉस्पिटल डॉ. ने बताया कि जेल के द्वारा करंट लगने से मौत हुई थी। जब कि अस्पताल की तरफ से बोर्ड बनाया गया। इसमें तीन लोग थे लेकिन हमें करंट लगने का एंट्री और एग्जिट प्वाइंट नहीं मिला जिसकी वजह से हमने फरीदकोट मेडिकल कालेज पोस्ट मार्टम फ्रोसिक एक्सपर्ट के लिए लिखा गया है।
परिवार वालो ने बताया की पिछले 4 साल से विष्णु जेल में था जेल प्रशासन ने हमे बताया की रविवार रात बैरक में करंट आने से विष्णु की मौत हो गई। जिस के शव को सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

