ऊना /सुशील पंडित: जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 547 वाहनों के चालान काटे ,जिनमें से 72 चालानों का मौके पर निपटारा करके जुर्माने के रूप में 60700/- रूपये वसूल किए गए।
वहीं सार्वजानिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 05 व्यक्तियों के चालान काटे गए व जुर्माने के रुप में 500/-रुपये वसूल किए गए।

