नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए चलाई गई सकीम पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी के लिए खुशखबरी दे सकती है। केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान निधि योजना को लेकर बड़ा अपडेट अया है। सरकार की तरफ से देशभर के 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में नवरात्रि के दौरान 2000 रुपये ट्रांसफर किये जा सकते हैं। सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 अक्टूबर को किसानों के लिये 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के गरीब किसानों को सालाना छह हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इन पैसे को डीबीटी के जरिये किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता है। यह किस्त 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों को दी जाती है।
कब हुई थी शुरूआत
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से साल 2019 में किसानों की आर्थिक मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए सभी लाभार्थी किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है। ई-केवाईसी के जरिये आपकी पहचान की पुष्टि होने के बाद ही पैसा आपके अकाउंट में आएगा। आप अपनी पहचान ऑनलाइन OTP के जरिये या किसी सीएससी सेंटर पर जाकर अपनी अंगुली या उंगल या चेहरे के निशान के जरिये करा सकते हैं।
जिन किसाों की ई-केवाईसी नहीं हुई है, उन्हें इस योजना का फायदा मिलने में परेशानी हो सकती है। अपनी ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको पीएम किसान पोर्टल पर विजिट करके अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिये ओटीपी की मदद से ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं। आप नज़दीकी के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं।