जीरकपुर: शहर में तैनात की गई नई डीएसपी गजलप्रीत कौर ने चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही वह एक्शन मोड में आ गई है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था , सुरक्षा हालात और कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएसपी से यह साफ कर दिया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियां, ट्रैफिक उल्लंघन और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। डीएसपी गजलप्रीत कौर ने कहा कि जीरकपुर में कानून का राज सर्वोपरि ही रहेगा। किसी को भी नियम तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
स्थानीय पुलिस थानों को भी डीएसपी ने निर्देश दे दिए हैं कि जो भी शिकायतें आएं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। जनता से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
