नई दिल्ली : अलवर में अवैध खनन माफिया बेखौफ हो चुके है। रेणी में अवैध खनन रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अवैध खनन माफिया ने हमला बोल दिया। इस दौरान वन विभाग से पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को खनन माफिया छुड़ाकर ले गए। इस घटना के बाद वनकर्मियों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
वन विभाग की टीम पर हमले के बाद पुलिस एक्शन में नजर आई पुलिस ने अवैध खनन क्षेत्र में खाई खोदकर रास्तों को बंद किया। वन विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। इस शिकायत पर वन कर्मियों की एक टीम रेणी के उकेरी क्षेत्र में पहुंची। वहां अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया। इस दौरान अवैध खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
वन कर्मी ट्रैक्टर ट्राली और JCB मशीन को लेकर वन चौकी पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 15 से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडों से वन कर्मियों पर हमला बोल दिया। लोगों ने वन कर्मियों के साथ मारपीट की। साथ ही पकड़े गए वाहनों को छुड़ा कर ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।