जालंधर, ENS: थाना चार की पुलिस ने छीना छपटी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान रनयोद सिंह निवासी गांव चिटी के रूप में हुई है। थाना चार के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जसकोमल सिंह निवासी शाहपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति उसका मोबाइल छीन कर भाग गए है, जिसके बाद उनकी टीम की एएसआई नरेन गौर ने मामला दर्ज कर आरोपित रनयोद सिंह को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए और दूसरा साथी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और खुलासे हो सकें कि इससे पहले यह गिरोह कहां कहां बारदातों चुका है।

इसी तरह पीओ स्टाफ की पुलिस ने एक्साइज एक्ट में चल रहे वांछित भगोडे को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान मानव उर्फ बिल्लू निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। पीओ स्टाफ के प्रभारी सुरजीत सिंह जोड़ा ने बताया कि 8 फ़रवरी 2020 को थाना छह में मुक़दमा नंबर 18 एक्साइज़ एक्ट के तहत दर्ज किया गया, जिसमें अदालत ने आरोपित को 21 अप्रैल 2023 को भगोड़ा करार कर दिया था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने घर से दबोच कर संबंधित थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है।
