जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने नशे पर नकेल कसते हुए अलग अलग मामलों में तीन व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो अफ़ीम और 105 ग्राम हेरोइन बरामद की है गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान धर्मेन्द्र निवासी गडदीआया चौक, शाम सिंह निवासी सलेमपुर, और सतपाल उर्फ़ सता निवासी सेकीआना के रूप में हुई है। थाना फिलौर के प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सतपाल उर्फ़ सता के कब्जे से 105 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि ये पता चल सके इससे पहले ये सप्लाई कहां कहां दे चुका है।

इसी तरह मक़सूदा थाना के पुलिस ने सिकंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान रायपुर के पास मौजूद थे, जहां उन्हें धर्मेन्द्र निवासी गडदीआया चौक और शाम सिंह निवासी सलेमपुर देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगे तो वहां मौजूद एएसआई सतपाल सिंह ने दोनों को दबोच कर जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो किलो अफ़ीम बरामद कर आरोपियों के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
