जालंधरः कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस कर उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया है। यह पूरी कार्रवाई भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से की गई। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशन में चलाई गई, जिसमें ADCP (ऑपरेशन्स) विनीत अहलावत और ACP (साइबर क्राइम) रूपदीप कौर ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस के आईटी स्टाफ ने उन्नत डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग करते हुए मोबाइल फोनों के IMEI नंबरों के माध्यम से उन्हें ट्रेस किया और उनकी सही लोकेशन का पता लगाकर उन्हें बरामद किया। ये सभी 30 मोबाइल फोन विभिन्न ब्रांड्स के थे, जिन्हें उनके असली मालिकों को एक विशेष आयोजन के दौरान विधिवत रूप से लौटाया गया। मोबाइल मिलने पर मालिकों ने जालंधर पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की प्रशंसा की।
दरअसल, CEIR पोर्टल, भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की एक पहल है, जो खोए या चोरी हुए मोबाइल फोनों को ब्लॉक करने, उनके दुरुपयोग को रोकने और IMEI आधारित ट्रैकिंग के जरिए उन्हें सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर ढूंढने की सुविधा देता है। यह पोर्टल मोबाइल की बरामदगी की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाता है।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए, तो वे तुरंत https://ceir.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें। इससे फोन को ट्रैक और बरामद करना आसान हो जाता है।

