गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत है: मोहिंदर भगत
Jalandhar (Ens): श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पंजाब सरकार की ओर से जालंधर में एक भव्य लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में किया गया, जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु और नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर विनीत धीर और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने विशेष रूप से शिरकत की। मंच पर पहुंचने पर अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
शो के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग, और मानवता के लिए किए गए बलिदान को आधुनिक तकनीक और प्रभावशाली प्रकाश-ध्वनि प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान दर्शकों ने गुरु साहिब के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को जीवंत रूप में देखा, जिससे वातावरण भावनाओं और श्रद्धा से भर उठा।
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुरु साहिब के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के उपदेशों को याद करते हुए अरदास की और एकता व भाईचारे का संदेश दिया।

