जालंधर, ENS: देहात के खुरला किंगरा में देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी झड़प होने की घटना सामने आई है। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल लड़की को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा लड़की की हालत गंभीर बताई गई। वहीं दूसरी ओर इस हमले के बाद पीड़ित पक्ष ने देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुरला किंगरा के बाहर हाईवे पर धरना लगा दिया। हमले की सूचना मिलते ही थाना-7 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ए
सीपी मॉडल टाउन खुद मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गए। रात 12 बजे तक प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं थे और हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया था। इससे श्री गुरु रविदास चौक तक लंबी कतारें लग गईं। देर रात तक पुलिस अधिकारी धरना हटवाने में जुटे रहे। पुलिस अधिकारी इस मामले और जख्मी युवती के बारे में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।