मैच से पहले खिलाड़ियों के परिवार आया बयान
जालंधर, ENS: 2024 पेरिस ओलंपिक गेम का आगाज हो गया है। ओलंपिक में भारत आज कई खेलों में हिस्सेदारी कर रहा है। इनमें शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी शामिल हैं। पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में पसीना बहा रहे, इनमें 5 रिजर्व एथलीट भी शामिल हैं। इसी के साथ आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले हॉकी मैच पर सबकी निगाहें टिकी होगी। वहीं इस मैच से पहले पूर्व ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह का बयान सामने आया है। मैच से पहले जहां परगट सिंह ने भारत टीम को पहले से बेहतर बताया है। तो वहीं हॉकी खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्यों ने टीम के अच्छे खेल को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
हॉकी खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि इस बार भारतीय हॉकी टीम स्वर्ण पदक जीतेगी और टीम के अच्छे खेल प्रदर्शन की कामना की है। फॉरवर्ड अटैकिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह के माता पिता दविंदर जीत कौर और रविंदर सिंह ने कहा कि इस बार भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेगी और उन्हें उम्मीद है इस बार टीम स्वर्ण पदक जीतकर भारत लौटेगी। उन्होंने कहा कि टीम में युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पुराने खिलाड़ियों की टेक्नीक का भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मनदीप से अभी बात नहीं हुई है लेकिन खेल से पहले या बाद में उनकी मनदीप से बात होगी।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह आज खेले जाने वाले मैच में टीम के बेहतर प्रदर्शन की कामना करते है। उन्होंने कहा कि देश भर को उम्मीद हैं कि टीम की मेहनत और लगन आज खेले जाने वाले पहले मैच में रंग लाएंगी और जल्द इस ओलंपिक में टीम के खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतकर भारत की झोली में डालेंगे। वहीं मिड फील्ड खिलाड़ी मनप्रीत सिंह की माता मंजीत कौर ने कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अच्छा खेलेंगे। उन्होंने ने कहा कि टीम अच्छी टेक्नीक के साथ बढ़िया मैच खेलेगी और इस बार टीम इंडिया स्वर्ण पदक जीतेगी। उहोंने कहा कि श्री गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने जायेंगे और टीम के अच्छे खेल की प्राथना करेंगे।