पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल
बठिंडाः पंजाब में लूटपाट और चोरी की मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हालात यह हो गए है दिन हो रात लोगों के घर से निकलते ही रास्ते में लुटेरे वारदात की फिराक में पहले से ही मौजूद रहते है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। वहीं ताजा मामला देर रात मॉडल टाउन एरिया से सामने आया है। जहां 3 आरोपियों ने व्यक्ति से गन पॉइंट पर क्रेटा कार छीन ली।
हालांकि इस मामले का जैसे ही पुलिस को पता लगा तो पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही देर में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पंजाब पुलिस के एक पूर्व मुलाजिम का बेटा है। आरोपियों से 32 बोर का हथियार भी बरामद किया गया है। हालांकि पूर्व पुलिसकर्मी के बेटे के मामले में पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। पुलिस ने कहा जल्द इस मामले को लेकर जानकारी सांझा कर दी जाएगी।