ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के अन्तर्गत आते आशा पुरी वैरियर पर अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लोड कर जा रही पिकअप गाड़ी को फोरैस्ट विभाग की टीम ने पकड़ा है और जांच शुरू कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार वनखण्ड अधिकारी वन खण्ड गगरेट ने बताया कि जब यह अपनी टीम के साथ आशापुरी गगरेट में नाके पर मौजूद थे तो नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी संख्या एचपी-72सी-9558) जिसमें चोरी के लोड किये गए शीशम के मोच्छे वरामद हुए। जिस के संबंध में गाड़ी चालक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फारेस्ट रेंज आफिसर राहुल ठाकुर ने बताया कि गाडी चालक दीपक कुमार निवासी गांव वड़ोह तहसील घनारी जिला ऊना के विरुद्ध धारा 303(2) BNS & 41, 42 IF एक्ट के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज करवा आगामी जांच शुरू कर दी है।