ऊना को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाना लक्ष्य : उपायुक्त जतिन लाल
ऊना/सुशील पंडित: उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव संतुलित व पौष्टिक आहार पर टिकी होती है। हर व्यक्ति को अपने खान-पान के प्रति सजग रहना चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक विकास समान रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि ऊना जिले को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है।

वे मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा राजकीय महाविद्यालय ऊना के सहयोग से आयोजित किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता के लिए अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जंक फूड बच्चों की सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है, इसलिए उन्हें पारंपरिक और पौष्टिक आहार अपनाने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर एक मंदिर है, इसकी देखभाल हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

उपायुक्त ने ज़िले में कार्यरत डॉक्टरों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पोषण संबंधी जागरूकता फैलाने में उनका योगदान उल्लेखनीय है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमनवीर चौहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति शर्मा ने पौष्टिक आहार के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।
प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम के दौरान भाषण, कविता पाठ, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में फरहान ने प्रथम, महेश्वर धीमान ने द्वितीय और प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय और कृषक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रवेश, नितिन और सुनील ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए।
रंगोली प्रतियोगिता (प्राथमिक विंग) में कृष्ण, मनीषा और तानिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे, जबकि मिडल विंग में लौंगश्री व आदित्य ने प्रथम, कशिश व गौरव ने द्वितीय तथा अभिजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह के अंत में उपायुक्त ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और पौष्टिक आहार के महत्व पर शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में सीडीपीओ शिव कुमार, रामपुर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुंडल, ऊना कॉलेज के प्रोफेसर रशपाल व आरूषी शर्मा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुर की मुख्य अध्यापिका सविता देवी, वीरेंद्र कुमार सहित डीआरडीए के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

