9वीं राज्य स्तरीय मैगा मौक अभ्यास संबंधी अभिमुखीकरण सह समन्वय बैठक आयोजित
ऊना/सुशील पंडित: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण ऊना में आज मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभिमुखीकरण सह समन्वय बैठक सफलतापूर्वक आयोजित हुई। बैठक में मेजर जनरल सुधीर बहल, प्रमुख सलाहकार (एम.ई.) और घटना प्रतिक्रिया प्रणाली) एनडीएमए नई दिल्ली से जुडे़।

सुधीर बहल ने बताया कि सत्र का उद्देश्य आपदा प्रबंधन और आपातकालीन प्रतिक्रिया में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ाना और प्रयासों को सुव्यवस्थित करना था। कई क्षेत्रों और एजेंसियों के प्रतिभागी दूरस्थ रूप से शामिल हुए जिससे सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखते हुए व्यापक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हुआ। सुधीर बहल ने बताया कि प्रायोजित मोक अभ्यास भूकंप के परिदृश्य को देखते हुए आयोजित की जा रही है। हिमाचल प्रदेश राज्य में समुदायों की सुरक्षा के लिए समन्वित आपदा तैयारियों और प्रतिक्रिया तंत्र के प्रभावी कार्यान्वयन के महत्व पर जोर दिया।
बैठक में रणनीतियों पर चर्चा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को सांझा करने और एनडीएमए के उद्देश्यों के साथ चल रही पहलों को संरेखित करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि एनडीएमए प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के खिलाफ राष्ट्रीय लचीलापन को मजबूत करने के लिए सभी आपदा प्रबंधन संस्थाओं के बीच तालमेल को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। इसी कड़ी में भी हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से इस बार 9 वीं राज्य स्तरीय मैगा-मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 3 जून को टेबल टॉप अभ्यास और 6 जून को मेगा मौक अभ्यास हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएंगी।
बैठक की मध्यस्थता हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शिमला से निदेशक एवं विशेष सचिव (राजस्व आपदा-प्रबंधन) दुनी चंद राणा ने की। इस दौरान सहायक आयुक्त वरिंदर शर्मा सपी संजीव भाटिया, एसडीएम सोमिल गौतम सहित समस्त त्वरित प्रतिक्रिया दल व अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

