- Advertisement -
HomePunjabJalandharJalandhar News: नशे को लेकर DIG नवीन सिंगला का आया बयान, देखें...

Jalandhar News: नशे को लेकर DIG नवीन सिंगला का आया बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि जनवरी से अब तक इस मुहिम के तहत 3 जिलों में कार्रवाई करते हुए 598 केस दर्ज किए हैं और 804 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें देहात में 219 केस दर्ज किए है और 336 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं होशियारपुर में 80 केस दर्ज किए है और 243 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कपूरथला में 193 केस दर्ज किए और 225 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह तीनों जिलों में से कुल मिलाकर 598 केस दर्ज किए हैं और 804 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों में से सबसे ज्यादा जालंधर में नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

देहात में 1.944 किलो हेरोइन, 364 किलो Poppy Husk, 1.752 अफीम, 2.017 किलो Charas, 26 किलो गांजा, 20538 टेबलेट, 14200 कैप्सूल, 12 इजेक्शन और 5,52,700 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई।

वहीं होशियारपुर में 1.714 किलो हेरोइन, 27.009 किलो किलो Poppy Husk, 2.306 – – 6.275 किलो Intoxicant Powder, 13092 टेबलेट,1524 कैप्सूल 14 इंजेक्शन और 36,250 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई।

कपूरथला में 3.768 किलो हेरोइन, 20 किलो Poppy Husk, 2.886 अफीम, 1.5 किलो गांजा 26.400 किलो Poppy Green Plants, 0.057 Intoxicant Powder, 9775 टेबलेट और 2,15,240 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई है।

डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि ग्रेनेड अटैक को लेकर कहा कहा पहले वाले अटैक मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और भाजपा नेता के घर हुए ग्रेनेड अटैक में 2 मुख्य आरोपियों को पकड़ा गया है बाकी आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा।

वहीं कालिया ने बयान दिया था कि बुर्का पहने वाले आरोपी ने अटैक किया है। जिसे लेकर डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा कि वह इस बात पर कोई कमेंट नही करना चाहते ओर वहीं अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जालंधर कमिश्नर रेट पुलिस इस घटना को लेकर कुछ बता पाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ फोटो हमारे पास आई है और कमिश्नर रेट पुलिस जैसा सहयोग चाहेगी उनको सहयोग करेंगे।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page